ऑस्ट्रेलियाई सरकार सोशल मीडिया पर एक बड़ा कानून बनाने जा रही है, जिसके बाद 16 साल से कम आयु वाले टीनएजर्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने इस बिल को लेकर ऑस्ट्रेलिया सरकार की आलोचना की.
Elon Musk ने गुरुवार को अपने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में मस्क ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के इस फैसले की आलोचना की है. मस्क ने पोस्ट करके कहा, लगता है कि इस तरीके से सरकार सभी ऑस्ट्रेलिया के हाथों से इंटरनेट का एक्सेस कंट्रोल करना चाहती है. इसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री का पोस्ट मेंशन किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी ने किया पोस्ट
ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, आज हम हमारा बिल पेश कर रहे हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया चलाने की उम्र कम से कम 16 साल हो जाएगी.
Elon Musk का पोस्ट
Seems like a backdoor way to control access to the Internet by all Australians https://t.co/694yCzWOaB
— Elon Musk (@elonmusk) November 21, 2024
एंथनी अल्बानी पहले ही कर चुके हैं ऐलान
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह 16 साल से कम आयु के बच्चों को सोशल मीडिया के नुकसान से बचाना चाहते हैं. बीते महीने उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी सरकार इस दिशा में नया कानून पेश करेगी और अब इसको लेकर उन्होंने पोस्ट भी कर दिया है.
सोशल मीडिया को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा
सोशल मीडिया पर रेगुलेशन को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा जारी है. बहुत से लोग इसे सकारात्मक नजरिए से लेते हैं कि इससे बच्चों को कम उम्र में काफी जानकारी एक्सप्लोर करने की सुविधा मिलती है. उन्हें लगता है कि वह इससे अपने टीचर्स और अपने फेवरेट लीडर्स को फॉलो कर सकते हैं और उनसे नए-नई बातों को सीख सकते हैं.
16 साल से कम आयु वाले टीनएजर्स को नुकसान
कई लोग सोशल मीडिया पर 16 साल से कम उम्र के बच्चो पर पड़ने नुकसान पर भी लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं. इससे कई टीएनएजर्स को साइबर बुलिंग का भी सामना करना पड़ता है. सोशल मीडिया की वजह से कई टीनएजर्स का स्क्रीन टाइम बढ़ चुका है और इससे उनकी स्टडी डिस्टर्ब होती है.