Left Banner
Right Banner

गाजीपुर आ गए… UP में घुसते ही लॉरेंस गैंग ने किया पप्पू यादव को फोन, सांसद बोले- मैं किसी से नहीं डरता

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव गुरुवार को उत्तर प्रदेश की गाजीपुर कोर्ट में पेश होने के लिए आए. इस दौरान झारखंड चुनाव और बिहार के उपचुनाव चुनाव के साथ ही लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा दी गई धमकी पर खुल कर बोले. पप्पू यादव 1993 में चुनाव प्रचार के दौरान बड़े काफिले के साथ गाजीपुर में दाखिल हुए थे. इसके बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा उनके काफिले को रोका गया था और मुकदमा दर्ज किया गया था. हालांकि इस मामले में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था, लेकिन शासकीय अधिवक्ता के द्वारा इस मामले में एक बार फिर से अपील की गई.

इसके बाद एक बार फिर से इस मामले की सुनवाई शुरू हुई. पहली बार चार नवंबर को डेट पड़ी थी, लेकिन तब पप्पू यादव हाजिर नहीं हुए थे. कोर्ट ने उनके खिलाफ बएनबीडब्ल्यू जारी किया था और मोहम्मदाबाद पुलिस से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था, जिसके बाद गुरुवार को पप्पू यादव अपने काफिले के साथ एमपी-एमएलए कोर्ट के जज शक्ति सिंह की अदालत में पेश हुए. वहीं इस मामले में अब अगली तारीख चार दिसंबर तय की गई है.

गाजीपुर पहुंचने पर पप्पू यादव के पास आया फोन

कोर्ट कार्रवाई पूरी होने के बाद पप्पू यादव जब वापस निकले, तब उन्होंने बिहार उपचुनाव, झारखंड चुनाव के नतीजे और सरकार बनने को लेकर बात की. इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा धमकी दिए जाने को लेकर कहा कि धमकी से कौन डरता है. अभी जब मैं गाजीपुर में दाखिल हुआ था, तब एक बार फिर से फोन आया कि गाजीपुर पहुंच गए.

लॉरेंस गैंग से मिल रही पप्पू यादव को धमकी

लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा धमकी दिए जाने पर कहा कि हम किसी से डरते नहीं हैं. अभी रास्ते में भी धमकी भरा फोन आया कि गाजीपुर पहुंच गए. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव को लगातार धमकी दी जा रही है. अभी दो दिन पहले भी वॉट्सऐप के माध्यम से धमकी दी गई थी और उसके पहले पाकिस्तान से भी धमकी भरा कॉल आया था, जिसको लेकर पप्पू यादव ने कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं.

Advertisements
Advertisement