Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में भव्य दंगल व रागिनी कंपटीशन का शुभारंभ, विदेशों से भी आएंगे पहलवान

मुजफ्फरनगर: शहर के निकटवर्ती गांव पचैंडा कलॉ में आज 34वें विशाल दंगल ओर रागिनी कंपटीशन का शुभारंभ हुआ. दंगल में देश ही नहीं बल्कि विदेश के पहलवान भी शामिल होंगे. किसान नेता स्व0 चन्द्रपाल फौजी एवं स्व0 अरुण पहलवान की स्मृति में पचैंडा में 34 वां विशाल दंगल एवम रागिनी कंपटीशन आयोजित किया गया.

जिसका उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के प्रदेश प्रभारी अंकित बालियान व एशिया चैंपियन उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष रामाश्रय यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान सुमित रोहल, संजीव रॉयल, सुशील रॉयल, सुधीर रॉयल आदि भी मौजूद रहे.

उल्लेखनीय है कि, मुजफ्फरनगर के गांव पचैंडा कला में होने वाला दंगल उत्तर भारत में होने वाले सबसे बडे दंगलों में माना जाता हैं, बताया जा रहा है कि दंगल में ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के पहलवान भी शामिल होंगे.

Advertisements
Advertisement