कजाकिस्तान के पूर्व मंत्री पर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा है. यह मामला अब परे देश में चर्चा का विषय बन गया है. पूर्व मंत्री की पत्नी साल्टानैट नुकेनोवा का शव उनके एक रिश्तेदार के स्वामित्व वाले रेस्तरां में मिला. इस वारदात CCTV फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस वाडियो में पूर्व मंत्री अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डालते हुए कैद हुए हैं.
हाल की सुनवाई में, अदालत को पूर्व अर्थव्यवस्था मंत्री 44 वर्षीय कुआंडिक बिशिम्बायेव की 8 घंटे लंबी फुटेज दिखाई गई. इस वीडियो में वो अपनी पत्नी साल्टनाट नुकेनोवा को बेरहमी से पीट रहे थे. फुटेज में बिशिम्बायेव उनके परिवार के स्वामित्व वाले एक रेस्तरां में 31 वर्षीय महिला को बार-बार लात और घूंसा मारते हुए दिखाई दिए. इतना पीटने के बाद फिर वह पत्नी के बालों को खींचकर एक अलग कमरे में ले जाते हुए दिखाई दिए जहां कोई कैमरे नहीं थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मुकदमे की सुनवाई के दौरान कहा गया कि पीड़िता ने शौचालय में छिपकर भागने की कोशिश की, तो बिशिम्बायेव ने दरवाजा तोड़ दिया और उसे बाहर निकालकर फिर से उसे पीटा. इतनी मारपीट के बाद जब साल्टनाट नुकेनोवा खून से लथपथ होकर फर्श पर गिर गईं, और उनकी मॉत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार, साल्टनाट नुकेनोवा की मृत्यु नाक की एक हड्डी टूट जाने से हुई.
बिशिम्बायेव पर अत्यधिक हिंसा के साथ यातना और हत्या का आरोप लगाया गया है और उसे 20 साल तक की जेल का सामना करना पड़ सकता है.