UP पुलिस भर्ती में मुज़फ्फरनगर के 26 युवाओं का सिलेक्शन, सगे भाई-बहन से लेकर मजदूर का बेटा पहनेगा वर्दी

मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया. इस बार परीक्षा के नतीजों ने मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र के गांव कासमपुर खोला में खुशी की लहर दौड़ा दी, गांव में बड़ी संख्या में युवाओं का चयन हुआ है.

कासमपुर खोला गांव में शिक्षा और मेहनत का जज्बा रंग लाया, गांव के 70 युवाओं ने इस परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 26 युवाओं का चयन हुआ, चयनित उम्मीदवारों में 21 युवक और 5 युवतियां शामिल हैं, इन सभी ने लिखित परीक्षा पास कर ली है, और अब फिजिकल परीक्षा के लिए तैयार हैं.

गांव के चयनित युवाओं में पुष्पेंद्र, अतुल, सुमित, रोबिन, पारूल, शिवांगी और रितु जैसे नाम शामिल हैं, खास बात यह है कि सगे भाई-बहन प्रिंस और पारूल ने भी इस परीक्षा में सफलता पाई है, उनके पिता ने बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया और शिक्षकों को धन्यवाद दिया.

कासमपुर खोला के ग्रामीणों ने कहा कि उनकी शिक्षा के प्रति जागरूकता और युवाओं की मेहनत ने यह दिन दिखाया है.

Advertisements
Advertisement