जांजगीर-चाम्पा की अकलतरा पुलिस में दुष्कर्म के 2 मामले और छेड़छाड़ के 1 मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. दुष्कर्म के एक आरोपी अर्जुन यादव, पिपरसत्ती गांव, तो दूसरा आरोपी प्रकाश टंडन, पकरिया गांव का रहने वाला है. इधर छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार आरोपी कांतिदन यादव उर्फ सोमू, पिपरसत्ती गांव का निवासी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 11 नवम्बर को पीड़ित जब घर में अकेली थी, तभी पिपरसत्ती गांव के आरोपी अर्जुन यादव उसके घर पहुंच और उसे अकेली पाकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर डरा दिया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी अर्जुन यादव को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है.
इसी तरह, पकरिया गांव के आरोपी प्रकाश टण्डन ने प्यार करने का झांसा दिया और पीड़िता से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रकाश टंडन को दुष्कर्म के मामले में धरदबोचा है.
इधर, अकलतरा पुलिस ने सूनेपन का फायदा उठाकर महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में पिपरसत्ती गांव के आरोपी कांतिदन यादव को गिरफ्तार किया है. महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह घर मे अकेली थी तो आरोपी कांतिदन यादव को आया और छेड़छाड़ करने लगा, जब महिला ने आवाज लगाई तो आरोपी भाग निकला. रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई और अब उसे गिरफ्तार किया है.