डायरिया से बुरहानपुर में पांचवीं मौत, 6 वर्षीय मासूम ने तोड़ा दम

बुरहानपुर। बुरहानपुर में डायरिया से छह माह के बच्चे की मौत हो गई। जिले में डायरिया से यह पांचवी मौत है। जानकारी के अनुसार शहर के गांधी चौक निवासी नौरैन ने का शहर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। दो दिन के बाद उसने दम तोड़ दिया।

शहर में दूषित पानी की समस्‍या
बता दे कि शहर में इन दिनों दूषित पानी की भी समस्‍या बनी हुई है। अब तक नागझिरी, बैरीमैदान और खैराती बाजार का पानी दूषित निकला है। वहीं अब तक उल्टी दस्त के 376 मरीजों की भी पुष्टि हुई है।

Advertisements
Advertisement