महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजों पर शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो परिणाम आए हैं वो अनपेक्षित हैं, लेकिन महाविकास अघाड़ी को जिन लोगों ने वोट दिया है मैं उनका धन्यवाद करता हूं. कुछ लोग ईवीएम की जीत बता रहे हैं, हो सकता है, लेकिन हम महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए लड़ते रहेंगे. अब देखना है कि ये जीत आम आदमी को पचता है या नहीं, ये सोचने वाली बात है. परिणाम पूरी तरह से अप्रत्याशित और रहस्यमय है. यह कैसे हुआ यह सवाल हर किसी के मन में है.
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि हमें ऐसी उम्मीद है कि असल बीजेपी का कोई नेता मुख्यमंत्री होगा. अभी जीते हैं तो हम उनका अभिनंदन करते हैं, लेकिन राज्य में लाडली बहना योजना के साथ-साथ बाकी स्कीम चालू रखें. अब विधानसभा में ये लोग कोई बिल लाएंगे तो पास कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी. लोगों ने एनडीए को वोट क्यों दिया पता नहीं. राज्य में सोयाबीन की कीमत नहीं मिली, नौकरी नहीं मिली, बाकी समस्याएं भी जस की तस हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
‘यह परिणाम समझ से परे है’
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने पूरे राज्य में यात्रा की. इस नतीजे का मतलब है कि लोगों ने महायुति को वोट क्यों दिया? क्या आपने इसलिए दिया क्योंकि सोयाबीन का भाव नहीं मिल रहा? क्या आपने इसलिए दिया क्योंकि कपास की कोई कीमत नहीं है? क्या आपने इसलिए दिया क्योंकि राज्य का उद्योग गुजरात ले जाया जा रहा है? क्या आपने महिला सुरक्षा के लिए वोट किया? मैं नहीं समझता. ये लहर प्यार की नहीं बल्कि गुस्से की है. यह परिणाम रहस्यमय है. इसके पीछे का रहस्य कुछ दिनों में पता लगाना होगा.
‘निराश मत हो, थक मत जाओ’
उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल, मैं महाराष्ट्र के लोगों से यही कहना चाहूंगा कि वे निराश न हों. थके नहीं. कुछ लोग कहते हैं कि यह ईवीएम की जीत है, हो सकता है, लेकिन अगर जनता नतीजे को स्वीकार कर ले तो किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है. अगर बात नहीं बनी तो हम जमकर संघर्ष करते रहेंगे, महाराष्ट्र के हित के लिए काम करते रहेंगे. मैं वादा करता हूं कि हम आपके साथ हैं.
ये खबर भी पढ़ें
झारखंड में कांग्रेस को झटका, हेमंत सोरेन ने डिप्टी CM पद देने से किया इनकार