हरदोई : नहीं थम रहा रफ्तार का कहर, बाइक की टक्कर से वृद्धा की मौत

हरदोई। जिले में रफ्तार का कहर लगातार जारी है, यहां बिल्हौर-कटरा हाईवे पर खम्हरिया के पास एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया. फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, सवायजपुर थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी सत्यवती (80) पत्नी स्वर्गीय रामरतन शनिवार की देर शाम को बिल्हौर-कटरा हाइवे की सड़क को पार कर रही थी, तभी अचानक रूपापुर की ओर से जा रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि सत्यवती उछलकर 20 मीटर दूर जा गिरी. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने सत्यवती को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि मृतका के चार पुत्र हैं, जो बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं, इस कारण मृतका घर में अकेली रहती थी. एसआई रामशरण सिंह ने बताया कि मृतका के परिवार की ओर से तहरीर प्राप्त होने पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई जिले में रफ्तार का कहर लगातार जारी है, जिस पर अंकुश लगाने में प्रशासन नाकामयाब साबित हो रहा है. जिले में एक महीने में कई भीषण हादसे हो चुके हैं जिनमें दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisements
Advertisement