Left Banner
Right Banner

तमंचा लेकर थाने के बाहर घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक घर में झगड़े के बाद तमंचा सहित थाने के बाहर पहुंच गया. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक पर शक होने पर उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, यह घटना फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र की है. युवक की पहचान देवराज यादव के रूप में हुई है, जो फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र का निवासी है. थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि आरोपी युवक काफी देर तक थाने के बाहर घूमता रहा और अचानक मुख्य गेट की ओर बढ़ने लगा. तभी पुलिस टीम व चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार व हेमराज चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए उसे रुकवाया और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे तुरंत मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

घर में झगड़े को बताया वजह

पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि घर पर झगड़े के बाद वह गुस्से में थाने के पास घूम रहा था और तमंचा भी साथ लेकर आया था. फिल्हाल पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और लगातार पूछताछ जारी है.

Advertisements
Advertisement