जांजगीर-चांपा: घर में सोई बुजुर्ग महिला जिंदा जली, मिट्टी के घर में लगी आग, ऐसे हुआ हादसा

जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में मिट्टी के घर में सोई बुज़ुर्ग महिला जिंदा जल गई है. जिस घर में आग लगी है, वहां बुजुर्ग महिला अकेली रहती थी. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. मामले में पुलिस जांच कर रही है. घटना की सूचना के बाद मौके पर नवागढ़ टीआई भास्कर शर्मा पहुंचे हैं.

Advertisement

सेमरा गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग बुधनी बाई, मिट्टी के घर में अकेली रहती थी. उसका बेटा परिवार के साथ पास के ही दूसरे मकान में रहते हैं. वहीं जब आग लगी तो बुजुर्ग महिला मिट्टी के मकान में खाट पर सोई थी. घटना के हालात को देखते हुए शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लगने की आशंका जताई जा रही है. इधर इस घटना को सुनकर लोगों के रौंगटे खड़े हो जा रहें हैं, क्यों कि बुजुर्ग महिला जिंदा जली है. नवागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पीएम रिपोर्ट से बुजुर्ग महिला की मौत के कारण का पता चल सकेगा.

फिलहाल, अब देखने वाली बात होगी कि पीएम रिपोर्ट कब तक आएगा है और पीएम रिपोर्ट में क्या खुलासा होता है. पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है और पुलिस की तस्दीक जारी है. मामले में परिजन का बयान लिया जा रहा है.

Advertisements