रायपुर: छत्तीसगढ़ के दो युवा क्रिकेटर शशांक सिंह (Shashank Singh) और अजय मंडल IPL 2025 में खेलते नजर आएंगे। खास बात यह है कि शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने 5.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जो कि महेंद्र सिंह धोनी से भी अधिक कीमत है. इस ऑक्शन में धोनी की कीमत 5 करोड़ रुपये रही थी.
शशांक सिंह इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं और अब उन्हें एक और मौका मिला है. शशांक का पिछला सीजन शानदार था, जिसमें उन्होंने अपनी तेज पारी से सबको चौंका दिया था. 2022 में शशांक ने आईपीएल में पदार्पण किया था और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 416.67 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 25 रन बनाकर धमाल मचाया था. उन्होंने लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर तीन छक्के जड़े थे। शशांक ने अब तक आईपीएल के 10 मैचों में 65 रन बनाए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वहीं, शशांक के अलावा अजय मंडल को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है.अजय मंडल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से हैं और 29 साल के ऑलराउंडर हैं. अजय मंडल को आईपीएल में पहली बार बड़ी राशि मिली है. इससे पहले 2 साल पहले उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में लिया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. अजय मंडल ने 2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 9 विकेट लेने के साथ-साथ 109 रन भी बनाए थे.
इस बार आईपीएल में 8 फ्रेंचाइजी ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. 182 खिलाड़ियों में से 62 विदेशी खिलाड़ी थे. आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दाह में 2 दिन तक हुआ, जिसमें कुल 182 खिलाड़ियों का चयन हुआ.
शशांक और अजय की सफलता छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है, और यह राज्य के क्रिकेटरों के लिए एक सकारात्मक संकेत है कि अब आईपीएल में राज्य के खिलाड़ी भी बड़ी कीमत पर बिकने लगे हैं.