अकलतरा में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, 1 की मौत, 3 घायल!

जांजगीर-चाम्पा :  अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल गांव में ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं अन्य 3 लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

घटना के वक्त बाइक में 4 लोग सवार थे. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग जांजगीर-बिलासपुर NH-49 पर चक्काजाम कर दिया है. इससे दोनों ओयर वाहनों की कतार लगी हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर अकलतरा टीआई, पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं और लोगों को समझाइश दी जा रही है. मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अभी मौके पर तनाव है. इस गांव में लगातार सड़क हादसे हो रहें हैं.

आपको बता दें, ट्रक और बाइक एक्सीडेंट के पहले, एक अन्य घटना हुई है, इसमें कार ट्रक के पीछे घुस गई थी. जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र से 7 लोग कार में सवार होकर जांजगीर-चाम्पा के बम्हनीडीह क्षेत्र के लखुर्री गांव में बारात आए थे.

 

 

यहां से वापस जाते वक्त अकलतरा के अमरताल गांव में रफ्तार तेज होने की वजह से कार, सड़क पर चलते ट्रक में पीछे से टकरा गई. हादसे में 2 लोगों को गम्भीर और 5 लोगों को सामान्य चोट आई है. इस तरह अमरताल गांव में यह दूसरी घटना हुई.

Advertisements
Advertisement