Uttar Pradesh: अमेठी में आज सुबह बंद कमरे में नव विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया.परिजन फांसी के फंदे से शव को उतार कर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.मृतका की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी।मृतका की बहन ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल ये पूरा मामला शिवरतनगढ़ थाना क्षेत्र के गंगापुर मेहमानपुर गांव का है जहां के रहने वाले राम मनोहर मिश्र के बेटे रोहित की शादी बाराबंकी जिले के सुबेह थाना क्षेत्र स्थित अहीर गांव के रहने वाले संजय तिवारी की बेटी महिमा के साथ इसी वर्ष 4 फरवरी को हुआ था.आज सुबह महिमा का शक कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला.जिस समय घटना हुई उस समय मृतका का पति ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने गया था जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर में मौजूद थे.परिजन मृतका को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतका के शरीर पर चोट के भी निशान पाए गए.मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि बहन का पति हर एक बात पर शंका करता था और आये दिन उसको मारता पीटता था.
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.पूरे मामले पर शिवरतनगंज एसएचओ नित्यानंद राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.