Left Banner
Right Banner

बैतूल: 71 फ्रिज और 11 टीवी तोड़े… नहीं बढ़ाई सैलरी तो मॉल कर्मचारी ने ऐसे लिया बदला

मध्य प्रदेश के बैतूल के एक शॉपिंग मॉल में एक कर्मचारी ने अपने मालिक से बदला लेने के लिए मॉल के सामान को भारी नुकसान पहुंचाया. कर्मचारी ने करीब 18 लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान को डैमेज कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसमें कर्मचारी को शॉपिंग मॉल के इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन में डिस्प्ले पर रखे एलईडी टीवी और फ्रिज को क्षतिग्रस्त करते देखा जा सकता है.

इस घटना में आरोपी कर्मचारी कमल पवार ने शॉपिंग मॉल के इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन में रखे समान को डैमेज कर दिया. उसने एक के बाद एक 11 टीवी की स्क्रीन तोड़ी. इसके बाद, वह फ्रिज सेक्शन में गया और वहां 71 फ्रिज पर डेंट मारकर उन्हें खराब कर दिया, जब मॉल के अन्य कर्मचारियों ने नुकसान देखा तो सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि यह काम किसी बाहरी शख्स ने नहीं, बल्कि मॉल के अपने कर्मचारी ने किया था.

मानसिक स्थिति ठीक नहीं

मॉल के कर्मचारी कमल पवार ने दीपावली से पहले अपने मॉल संचालक से सैलरी बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन उसकी मांग को जब पूरा नहीं किया गया तो इसके बाद गुस्से में आकर उसने तीन दिन की छुट्टी ली. फिर लौटने के बाद मॉल में यह हरकत की. मॉल के मैनेजर संजय गुप्ता ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने मॉल में समान को डैमेज करने वाले आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था लेकिन आरोपी ने अपनी मानसिक स्थिति ठीक न होने का हवाला देते हुए जमानत ले ली थी. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

18 लाख का किया नुकसान

कोतवाली टीआई रविकांत डेहरिया का इस पूरे मामले को लेकर कहना है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने और मॉल के संचालक के इस घटना की शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई की गई. इस घटना को लेकर मॉल के मैनेजर संजय गुप्ता का कहना है कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि उनका खुद का कर्मचारी इस तरह की घटना को अंजाम दे सकता है. अब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती इन डैमेज हुए इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे टीवी और फ्रिज को बेचना है, जिनकी कीमत लगभग 18 लाख है.

Advertisements
Advertisement