पहले किया पूर्व ASI का मर्डर, फिर पुलिस को फोन कर कुबूल किया अपना जुर्म

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में एक शख्स ने बहसबाजी के बाद पहले एक पूर्व सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) की हत्या कर दी. और वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद पुलिस को फोन करके अपना गुनाह कुबूल कर लिया. मृतक पूर्व पुलिसकर्मी आरोपी का रिश्तेदार था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 55 वर्षीय पूर्व सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विनोद आचरेकर के तौर पर हुई है. आरोपी सिद्धिविनायक ने किसी बात पर बहस हो जाने के बाद आचरेकर की हत्या कर दी और फिर पुलिस को फोन कर बताया कि उसने कत्ल कर दिया है.

सिंधुदर्ग पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि घटना सुबह उस वक्त सामने आई, जब आरोपी सिद्धिविनायक पेडनेकर (24) ने सिंधुदुर्ग पुलिस नियंत्रण कक्ष को उनके नंबर 112 पर फोन किया और बताया कि उसने अपने रिश्तेदार की हत्या कर दी है.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतक विनोद आचरेकर मुंबई पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे. कुछ साल पहले उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले लिया था. पिछले कुछ वर्षों से वह मुंबई से लगभग 475 किलोमीटर दूर तटीय जिले के कंकावली तालुका के अंतर्गत अपने पैतृक गांव कोलशिवारची वाडी में रह रहे थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार की शाम को आचरेकर ने अपने रिश्तेदार पेडनेकर को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया था, जहां उन्होंने शराब भी पी थी. डिनर के दौरान आचरेकर और उनके रिश्तेदार के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई. उन्होंने बताया कि बहस ने तब और तूल पकड़ लिया जब पेडनेकर ने कुदाल उठाकर आचरेकर पर हमला कर दिया, जिससे आचरेकर के सिर में गंभीर चोटें आईं.

पुलिस ने बताया कि सुबह पेडनेकर ने खुद ही पुलिस को हत्या की सूचना दी, जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और आचरेकर को बेसुध पड़ा पाया. उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच के बाद पूर्व पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया गया. इस सिलसिले में कंकावली पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया और आरोपी पेडनेकर को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisements
Advertisement