मैलानी जंक्शन पर IG का दौरा, शिकायतों से बचने के लिए मीडिया से बनाई दूरी?

लखीमपुर खीरीः मैलानी खीरी  रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर तारिक अहमद ने मैलानी जंकशन रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट का वार्षिक निरीक्षण किया।सर्वप्रथम वह रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर पहुंचे,जहां पर जवानों ने प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त को गार्ड आफ आनर की सलामी दी .उसके बाद आईजी ने आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया.उन्होंने बैरक,मालखाने,शस्त्रागार की व्यवस्थाओं को भी परखा

Advertisement1

आईजी ने लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए,साथ ही थाने के दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया.उन्होंने रिकॉर्ड का रख-रखाव दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.आईजी ने पोस्ट की बैरक की व्यवस्था को भी देखा।स्टाफ के सुरक्षा सम्मेलन में वह पुलिस कर्मियों की समस्याओं से भी रूबरू हुए.

उन्होंने समस्याओं को नोट कराकर उनके समाधान के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए.आईजी ने लंबित विवेचनाओं को तेजी से निस्तारित करने के निर्देश दिए।साथ ही रेल अपराध से जुड़े अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने की हिदायत दी.

निरिक्षण के दौरान मैलानी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह,सहायक कमांडेंट रवि शंकर सिंह,आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बृजेश मौर्य,जीआरपी मैलानी चैकी इंचार्ज सुदेश कुमार सहित आरपीएफ का सभी स्टाफ मौजूद रहा.

आईजी निरीक्षण के दौरान मीडिया से बनायी गयी दूरी

मैलानी जंक्शन स्टेशन पर गोरखपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त(आईजी)तारिक अहमद द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मैलानी जंक्शन पर किये गये निरीक्षण के दौरान स्थानीय मीडिया को दूर रखा गया,ना ही निरीक्षण की कोई सूचना किसी भी मीडिया के व्यक्ति को दी गयी.

जबकि रेलवे सुरक्षा बल के किसी बड़े अधिकारी द्वारा काफी वर्षों बाद मैलानी जंक्शन आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया गया है,रेलवे सुरक्षा पोस्ट मैलानी पर तैनात एक सिपाही ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मैलानी जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा जानबूझकर मीडिया से दूरी बनाई गयी थी,कहीं उनकी कारगुजारी की शिकायत कोई प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त(आईजी) से ना कर दे.

बीते दिनों आरपीएफ मैलानी पर विस्टाडोम कोच का शीशा तोड़ कर रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले युवक पर मामूली धारा लगाकर उसको बचाने का प्रयास किया था,आरोप है कि इस कार्य के लिए बहुत मोटी रकम की वसूली आरोपी युवक के परिजनों से आरपीएफ मैलानी द्वारा की गयी थी.

Advertisements
Advertisement