मध्य प्रदेश में दो बदमाशों पर 1 रुपए का इनाम, पुलिस की घोषणा ने सभी को किया हैरान

इंदौर: किसी राज्य या जिले में कोई अपराध होता है, तो पुलिस मामला दर्ज कर उन आरोपियों को पकड़ती है और सजा दिलाती है. ऐसे में कोई बड़ा अपराधी हो, जिसने बड़े जुर्म किए हों और वह पकड़ा न जा रहा हो तो पुलिस उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग राशि के इनाम की भी घोषणा करती है. जिससे अपराधी को पकड़ने में थोड़ी-बहुत आसानी हो. कुछ इसी तरह इंदौर पुलिस ने दो आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है. खास बात यह है कि पुलिस कोई हजार-लाख रुपए नहीं बल्कि महज 1 रुपए के इनाम की घोषणा दो आरोपियों पर की है.

Advertisement1

दो अलग घटनाओं के आरोपी फरार

इंदौर जिले के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक आरोपी ने चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सौरभ उर्फ बिट्टू को पुलिस कई जगहों पर तलाश भी रही है, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से लगातार फरार चल रहा है. इसी तरह दूसरा घटनाक्रम इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है. सदर बाजार पुलिस भी एक तबरेज नाम के आरोपी को पिछले काफी सालों से तलाश रही है, लेकिन वह भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. जिसके चलते डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने दोनों फरार आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित किया है.

डीसीपी ने आरोपियों पर रखा 1 रुपए का इनाम

आपको बता दें इसमें बड़ी बात यह है कि डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने दोनों फरार आरोपियों पर 1 रुपए का इनाम घोषित किया है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में डीसीपी विनोद कुमार मीणा का कहना है कि “दोनों ही कुख्यात आरोपी हैं, उन पर अलग-अलग तरह के कई अपरपाधिक प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस दोनों आरोपियों को तलाश भी रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. डीसीपी ने कहा यदि हम दोनों के खिलाफ हजारों रुपए के इनाम घोषित करते तो क्षेत्र में उनका खौफ बढ़ता.

उनकी दहशत को खत्म करने के लिए ही इस तरह के इनाम की घोषणा की गई है. फिलहाल यह इनाम सांकेतिक है, जल्द ही दोनों आरोपियों को हमारी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

Advertisements
Advertisement