Samantha Ruth Prabhu के पिता का निधन, दुख से टूटीं एक्ट्रेस, लिखा- हम दोबारा मिलेंगे

साउथ और बॉलीवुड की एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने एक बुरी खबर शेयर की है. एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया है. समांथा ने शोक संदेश को शेयर करते हुए सोशल मीड‍िया पर टूटे हुए दिल का इमोजी लगाया है. ये एक्ट्रेस के लिए बहुत ही मुश्किल वक्त है. समांथा बीते कुछ सालों से Myositis नाम की खतरनाक ऑटोइम्यून बीमारी का सामना कर रही हैं. मुश्किल वक्त के बारे में उन्होंने कई बार बात की है. इस बीच एक्ट्रेस के पिता का यूं अचानक जाना उनके दर्द में इजाफा है.

Advertisement

चेन्नई के रहने वाले जोसेफ प्रभु और निनेट प्रभु के घर समांथा रुथ प्रभु का जन्म हुआ था. एक्ट्रेस अपने पालन-पोषण और स्टारडम की जर्नी में माता-पिता के रोल पर कई बार बात कर चुकी हैं. जोसेफ एंग्लो-इंडियन थे. बेटी समांथा की जिंदगी में उनका बड़ा रोल था. कुछ वक्त पहले ही एक्ट्रेस ने पिता संग अपने बॉन्ड पर बात की थी. समांथा ने बताया था कि उनकी बचपन की इनसिक्योरिटी उनके पिता की सख्त शब्दों की वजह से आई थी.

Ads

 

Advertisements