देशभर में आत्महत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ गई है. लोग छोटी-छोटी बातों में आत्महत्या करने लगें हैं. ऐसे ही एक मामला तेलंगाना के मंचेरियल जिले में सामने आया है, जहां इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई से परेशान होकर 11वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा ने अपने परिवार को बताया था कि वह अंग्रेजी मीडियम में अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रही है, लेकिन परिवार ने अगले साल देखेंगे कहकर बात टाल दी थी. जिसके बाद छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
मंचेरियल जिले के पोथनपल्ली गांव में रहने वाले नलतुकुरी बनेश और कविता के दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी का नाम अनुश्री (16) था. अनुश्री रामकृष्णपुर के कस्तूरबा स्कूल से इंटर प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा ने अपनी 10 तक की पढ़ाई तेलुगु मीडियम पूरी थी. वहीं, इंटर फर्स्ट ईयर में उसका एडमिशन इंग्लिश मीडियम के स्कूल में हो गया था. छात्रा को क्लास में कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. वह क्लास में खुद को बेहद बेबास और कमजोर महसूस कर रही थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
छात्रा ने की आत्महत्या
छात्रा ने इस संबंध में अपने अपने पिता से कई बार कहा कि अंग्रेजी समझ नहीं आती और मेरे एडिशन तेलुगु मीडियम में स्कूल में करवा दीजिए, लेकिन पिता ने तुरंत समाधान की जगह बेटी को अगले साल तेलुगु मीडियम स्कूल में एडमिशन कराने की बात कहीं. इसी बीच छात्रा ने खेती में इस्तेमाल होने वाली जहरीली दवाई पी ली. इस बात का पता चलते ही परिवार के लोग छात्रा को अनान-फानन में मंचेरियल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
इलाज के दौरान हुई मौत
जिला अस्पताल में हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग छात्रा के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोग अब स्कूलों बदलवाने की बात सोच-सोचकर रो रहे हैं.