युवक से मिलने उसके कमरे गयी थी युवती,युवक ने दाग दी गोली, हुई मौत

छतरपुर :  सिविल लाइन थाना के सटई रोड पर स्थित लखेरे बिल्डिंग में आज दोपहर ह्त्या की वारदात से सनसनी फ़ैल गई . यहाँ रहने वाले युवक से मिलने युवती आई थी . जिसकी गोली मारकर ह्त्या कर दी गई . मौके से पुलिस ने युवती का मोबाइल और उसकी स्कूटी बरामद की है . मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है .

एसपी आगम जैन ने बताया की पन्ना नाके के पास एक घर में यह हॉस्टल संचालित होता है जहां पेइंग गेस्ट के तौर पर यह रहता था. वही यह घटना हुई है वहां पर मृतका की बॉडी मिली है. हमारी पूरी टीम लगी हुई है, इसमें आरोपी के बारे में कुछ तथ्य सामने आए हैं ,पूछताछ भी हुई है .

जल्द ही गिरफ्तार करके कार्यवाही की जाएगी. प्रथम दृष्टया हमारी ऍफ़ एस एल की टीम आई सभी लोग जांच कर रहे हैं  जांच के बाद वास्तविक स्थिति ज्ञात होगी . फिलहाल गोली मारकर हत्या जैसा प्रतीत हो रहा है. मृतका पास की ही निवासी है उसके परिवार से संपर्क किया जा रहा है.

मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. सचिन यादव (२२) हरपालपुर इलाके का रहने वाला है और छतरपुर में एम ए की पढ़ाई कर रहा था. बताया जा रहा है लड़की युवक के कमरे पर उससे मिलने आई हुई थी . घटना दोपहर 1:00 बजे की बताई जा रही है लड़की की स्कूटी घर के नीचे मिली पुलिस इस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है .

Advertisements
Advertisement