MP: क्लिनिक में घुसकर बदमाश ने मांगा ‘टेरर टैक्स’, पैर छूते दिखे डॉक्टर, फिर चाकू लेकर दौड़ा लिया

ग्वालियर में दिनदहाड़े एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के डॉक्टर की क्लीनिक में घुसकर गुंडई दिखाने का मामला सामने आया है. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बैखौफ बदमाश मरीजों की मौजूदगी में डॉक्टर के सीने पर चाकू अड़ाकर उनसे टेरर टैक्स मांगता देखा जा रहा है और गुंडई से भयभीत डॉक्टर बदमाश के पैर छूकर गिड़गिड़ा रहा है. वहीं पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

ग्वालियर में गुब्बारा फाटक स्थित पत्तल वाली गली में रहने वाले कमल किशोर गुप्ता आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं और उनका कंपू थाना के तहत आने वाली तेली बजरिया के पास के.के.गुप्ता नाम से क्लीनिक है. बताया गया है कि बीते 2 दिनों से एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश विवेक शर्मा डॉक्टर की क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी कर रहा था. डॉक्टर के.के.गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले वह अपने क्लीनिक पर मरीज देख रहे थे.

डॉक्टर से मांगा टेरर टैक्स

इसी दौरान विवेक शर्मा नाम का हिस्ट्रीशीटर उनके क्लीनिक पर आकर गुंडागर्दी दिखा रहा था. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनको धमकाते हुए मारपीट करने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपी ने मरीजों के सामने उन्हें गालियां भी दी. इतना ही नहीं अगले दिन एक बार फिर से आरोपी विवेक गालियां देते हुए डॉक्टर के क्लीनिक में घुस आया. इस दौरान आरोपी ने डॉक्टर के सीने पर चाकू अड़ा दिया और डॉक्टर को धमका कर टेरर टैक्स मांगने लगा.

घटना का वीडियो वायरल

डॉक्टर गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन वह नहीं माना. खुद को बचाने के लिए पीड़ित डॉक्टर क्लीनिक से बाहर की ओर भागे और अपनी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश ने तब भी उनको पीछा नहीं छोड़ा और वह भी डॉक्टर के पीछे चाकू लेकर भागने लगा. बमुश्किल डॉक्टर ने अपनी जान बचाई. यह पूरी घटना क्लिनिक में मौजूद एक मरीज ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

आरोपी पर दर्ज है 28 से ज्यादा मुकदमे

इससे पहले पीड़ित डॉक्टर ने थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि आरोपी क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और उस पर हत्या सहित 28 से अधिक अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर दहशत में है और आरोपी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पीड़ित डॉक्टर का कहना है जब तक आरोपी नहीं पकड़ा जाता, उनकी जान को खतरा बना हुआ है.

 

पुलिस ने दर्ज की FIR

आरोपी कभी भी उनके साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है. फिलहाल डॉक्टर ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement