25 किलो सोना, 4 करोड़ कैश और 8 लॉकर… राजस्थान के ट्रांसपोर्ट व्यापारी के ठिकानों पर IT का छापा, मिली अकूत दौलत

राजस्थान में जयपुर और उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कंपनी पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इस कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है. टीकमसिंह राव की इस कंपनी पर अवैध ट्रांसपोर्टेशन का आरोप ला है. आयकर की सर्चिंग के दौरान टीकमसिंह राव के घर से 4 करोड़ की नकदी और करीब 18 करोड़ का गोल्ड मिला है. इसके अलावा गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट ऑफिस से करोड़ों रुपये के लेन-देन से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार, ट्रांसपोर्ट व्यापारी टीकमसिंह राव के यहां अवैध माल परिवहन की शिकायत मिली थी. इस पर शिकायत का सत्यापन कराया गया तो जानकारी सही मिली. इसके बाद 28 नवंबर को आयकर टीम ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी की थी.

गुजरात में 2 ठिकानों पर, मुंबई में एक, बांसवाड़ा (राजस्थान) में तीन, जयपुर (विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया) में एक और उदयपुर में 19 ठिकानों पर टीमें जांच कर रही हैं. इनकम टैक्स विभाग जयपुर के प्रधान निदेशक अवधेश कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई 28 नवंबर की सुबह शुरू हुई है, जो अभी भी जारी है. कंपनी के उदयपुर सहित अहमदाबाद, जयपुर और मुबंई सहित कई जगहों के 23 ठिकानों पर यह कार्रवाई चल रही है.

बीते शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट व्यवसायी टीकमसिंह के उदयपुर स्थित 19 अलग-अलग ठिकानों पर सर्चिंग की गई. इस दौरान टीम हिरण मगरी सेक्टर-13 स्थित घर पहुंचीं, जहां से 25 किलो गोल्ड मिला है, इसकी कीमत करीब 18 करोड़ 34 लाख रुपये आंकी गई है. ये गोल्ड दुकान और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के कॉमर्शियल ठिकानों पर मिला है. इसके अलावा यहां नकदी भी मिली है. सर्च के दौरान 8 लॉकर का रिकॉर्ड भी मिला है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इन लॉकर में बड़ी मात्रा में गोल्ड और कैश हो सकता है.

Advertisements
Advertisement