हर हमला हमें मजबूत बनाता गया, गौतम अदाणी ने स्वार्थ से प्रेरित रिपोर्टिंग पर की खुलकर बात

जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने शनिवार को इंडिया जेम एंड ज्वेलरी अवार्ड के 51वें एडिशन का आयोजन जयपुर में किया. इस कार्यक्रम में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ग्रुप पर लगे ताजा आरोपों पर खुलकर अपनी बात कही.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इस मौके पर अमेरिकी न्याय विभाग से जुड़े कानूनी मामले पर भी उन्होंने बात की. उन्होंने कहा कि ऐसी चुनौतियों का सामना ग्रुप पहली बार नहीं कर रहा है. इससे पहले भी कई हमले हो चुके हैं और हर हमले में ग्रुप अधिक मजबूत होकर उभरा है.

करीब दो साल पहले एक शॉर्ट सेलर ने हमला किया. इस हमले के बाद हमने नैतिकता के आधार पर FPO से उठाए 20,000 करोड़ रुपये लौटा दिए. मगर इसके बाद ग्रुप और मजबूत होकर उभरा.

उन्होंने कहा ‘जैसा कि आप में से ज्यादातर लोगों ने पढ़ा होगा, दो सप्ताह से भी कम समय पहले, अमेरिका में अदाणी ग्रीन एनर्जी में कंप्लायंस नियमों को नहीं मानने के आरोप लगे. ये पहली बार नहीं है कि हमें ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. मैं आपको जो बता सकता हूं वो ये है कि हर हमला हमें मजबूत बनाता है, और हर बाधा अधिक लचीली बनती है.

उन्होंने दोहराया कि बहुत सारी स्वार्थ से प्रेरित रिपोर्टिंग के बावजूद, ‘अदाणी समूह किसी भी व्यक्ति पर FCPA के उल्लंघन या न्याय में बाधा डालने की किसी साजिश का आरोप नहीं लगाया गया है. फिर भी, आज की दुनिया में नकारात्मकता सही तथ्यों की तुलना में तेजी से फैलती है. मगर जैसा कि हम कानूनी प्रक्रिया के हिसाब से काम करते हैं, मैं विश्व स्तरीय रेगुलेटरी नियमों के प्रति अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता की फिर से दोहराना चाहता हूं.’

ये खबर भी पढ़ें

गौतम अदाणी ने साझा की अपनी प्रेरक कहानी, बताया- कैसे की 10 हजार रुपये की पहली कमाई

Advertisements
Advertisement