वाराणसी : बाबा भैरवनाथ में अब नहीं कटेगा कोई भी केक मंदिर प्रशासन ने लिया यह निर्णय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ.जिसमें एक महिला द्वारा मंदिर के गर्भ गिरी में जाकर केक काटा गया और उसका वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया.
जिसको लेकर तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं लोगों ने दी जिसे प्रशासन ने भी संज्ञान लिया उसको देखते हुए.मंदिर प्रशासन के सभी लोगों ने एक स्वर में एक निर्णय लेते हुए.आज एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को यह जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर जो वायरल वीडियो हो रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उसको देखते हुए अब मंदिर में कोई भी केक किसी भी पर्व पर किसी के जन्मदिन विशेष पर नहीं काटा जाएगा मंदिर व्यवस्थापक महेंद्र गिरी ने कहा कि हम सभी महंत परिवार के सदस्यों ने निर्णय लिया है,कि अब बाबा काल भैरव की भैरव अष्टमी पर जो केक कटता था उसे भी नहीं काटा जाएगा इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का केक अब मंदिर में नहीं काटा जाऐगा.
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई लोगों द्वारा अपने जन्मदिन पर बाबा के समक्ष केक काटे गए थे लेकिन इसको लेकर इतना बवाल नहीं हुआ था जितना इस बार हुआ है, जिसको देखते हुए हम लोग काफी आहत है.और हम सभी लोगों ने यह निर्णय लिया है कि अब इस व्यवस्था पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाए .