देशभर में जहां मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है तो वहीं मध्यप्रदेश में भी मौसम ने करवट ली है. दरअसल, फेंगल चक्रवात (fenjal cyclone) के असर से मध्यप्रदेश के मौसम में भी बड़ा परिवर्तन आया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में 5 से 7 डिग्री का उछाल आया है. वहीं बादल होने से दिन व रात के तापमान का अंतर कम हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक फेंगल तूफान के असर से मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
फिर ठंड दिखाएगी रौद्र रूप
पिछले दिनों जहां मध्यप्रदेश में नवंबर की ठंड ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए तो वहीं पिछले 24 घंटे में कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर आ गया है. राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह 14, जबलपुर में 12, ग्वालियर में 11 और इंदौर में 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जिसके चलते सोमवार सुबह ठंड से कुछ राहत महसूस की गई. हालांकि, दो दिन बाद फिर भीषण ठंड मध्यप्रदेश में देखने मिलेगी. दरअसल, फेंगल तूफान के असर से मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश के आसार जताएं हैं, वहीं बादल छटने के बाद और तेज ठंड पड़ने की संभावना है.
एमपी में कहां हो सकती है बारिश?
आईएमडी के मुताबिक मध्यप्रदेश पर चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर रविवार से शुरू हो गया है. कई जिलों में घने बादल छा गए हैं और कोल्ड डे जैसा मौसम बन रहा है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं का रुख बदलने से ऐसा हुआ है. अगले 24 घंटे में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर समेत कई शहरों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं ग्वालियर-चंबल में बर्फीली हवाओं के साथ घने कोहरे का अलर्ट है.
शाजापुर का गिरवर सबसे ठंडा
पिछले दिनों जहां पचमढ़ी हिल स्टेशन लगातार मध्यप्रदेश में सबसे ठंडा रहा तो वहीं रविवार रात शाजापुर के गिरवर क्षेत्र में तापमान 6 डिग्री तक गिर गया. इसके बाद राजगढ़ में 7 डिग्री, नौगांव में 7.2 डिग्री, शिवपुरी के पिपरसमा में 7.7 डिग्री और पचमढ़ी में 8.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. फेंगल तूफान के असर से अगले 48 घंटों में तापमान में बड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.
दिसंबर अंत में ठंड तोड़ेगी रिकॉर्ड
मौसम विभग भोपाल के मुताबिक, ” फेंगल साइक्लोन के कारण दिसंबर के पहले हफ्ते में प्रदेश के पूर्वी हिस्सों का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री ज्यादा रहेगा. हालांकि, दूसरे हफ्ते से तापमान में बड़ी गिरवाट आएगी और दिसंबर अंत में ठंड अपने पीक पर रहेगी. माना जा रहा कि इस बार दिसंबर में ठंड कई रिकॉर्ड ध्वस्थ कर देगी.