उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला सिपाही से सरेराह मारपीट की गई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला सिपाही सिविल ड्रेस में रास्ते से जा रही है, तभी बाइक सवार शख्स उससे कुछ कहता है. कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो जाती है. इस बीच शख्स महिला पर टूट पड़ता है और उसे जमीन पर गिरा देता है. मारपीट के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. वे बीच बचाव करते हैं, तभी हमलावर शख्स मौके से बाइक छोड़कर भाग जाता है.
फिलहाल, पीड़ित महिला सिपाही ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है, जिसमें 4 नामजद और 6 अज्ञात लोग शामिल हैं. इस बाबत एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएग, साथ ही उनपर सख्त एक्शन लिया जाएगा. घटना 30 नवंबर की है.
यूपी में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं,सबूत देख लीजिए।
तस्वीर मुरादाबाद की है, जहां सरेआम महिला कांस्टेबल के साथ युवक छेड़छाड़ करता हैं और विरोध करने पर मारपीट भी।
आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। pic.twitter.com/H7tbK76n3y— Akhilesh Yadav (Son Of PDA) (@SocialistLeadr) December 1, 2024
कौन हैं बीच रास्ते महिला सिपाही से मारपीट करने वाले दबंग?
जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही का नाम अमरीन है. बीते दिनों वह सिविल लाइन इलाके के एक मोहल्ले में सड़क पर चल रही थी. इसी बीच पीछे से एक बाइक सवार आता है और अमरीन को कुछ कहता है. जब अमरीन जवाब देती है तो वह बाइक से वह उतर जाता है और मारपीट करने लगता है.
शख्स अमरीन को घसीटते हुए सड़क की एक साइड से दूसरी ओर ले जाता है. इस बीच दोनों जमीन पर गिर जाते हैं लेकिन शख्स अमरीन को पीटता रहता है. कुछ लोग बीच-बचाव भी करते हैं लेकिन शख्स का हाथ नहीं रुकता. इतने में दो लोग और आते हैं. उनमें से एक अमरीन से उलझता है और दूसरा शख्स की बाइक ले जाने की कोशिश करता है, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं होती है. धीरे-धीरे भीड़ जमा होते देख वो सब वहां से पैदल ही भाग जाते हैं.
सिपाही अमरीन द्वारा थाना सिविल लाइन में दी गई तहरीर के अनुसार, वह थाना सिविल लाइन के चक्कर की मिलक में रहती है. 30 तारीख को शाम तीन बजे अपने मकान मालिक के यहां जा रही थी, तभी पांच-छह अज्ञात लोगों के संग खड़े इरफान और सालिम उसे आवाज लगाते हैं. फिर उसके पीछे आ जाते हैं और उससे बाइक स्टार्ट करने को कहते हैं. मना करने पर उनमें से एक ने अमरीन को थप्पड़ जड़ दिया. फिर मारते हुए घसीटते हुए ले सड़क की दूसरी साइड ले गए. इस दौरान उनके बाकी साथी भी आ गए और गाली गलौज करने लगे.
बकौल अमरीन- बीच-बचाव करने वाले लोग नईम-नईम नाम ले रहे थे. गलत नीयत से शरीर पर हाथ लगाते हुए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश कर रहे थे. उन लोगों ने मेरे पेट में लातें मारी, जिससे मुझे ब्लीडिंग हो गई. नईम की बहन ने भी वहां आकर गालियां दी और दोबारा मुझे पीटने की कोशिश की. वहां मौजूद लोगों ने मेरे पुलिस कॉन्स्टेबल होने की बात बताई तो सब भाग खड़े हुए. फिलहाल, मेरे सिर और घुटने में गंभीर चोटें आई हैं.
अमरीन द्वारा थाना सिविल लाइन में दी गई तहरीर के आधार पर चक्कर की मिलक निवासी इरफान, सालिम, नईम वा नईम की बहन को नामजद करते हुए छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 191(2), 315(2), 352 और धारा 76 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, एसपी सिटी ने बताया सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक महिला कॉन्स्टेबल ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें टीम लगाकर कार्यवाही की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी.
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं, सबूत देख लीजिए. तस्वीर मुरादाबाद की है, जहां सरेआम महिला कॉस्टेबल के साथ युवक छेड़छाड़ करता हैं और विरोध करने पर मारपीट भी. आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.