सोशल मीडिया की शौकीन एक शादीशुदा महिला को अपने से 6 साल छोटे लड़के इश्क हो गया. ये इश्क उसे लड़के की फेसबुक रील्स देखते-देखते हुआ. ऐसे में फेसबुक पर ही उसने लड़के से कॉन्टैक्ट किया, फिर उससे मिलने का प्लान बनाया और एक दिन घर से भाग गई. चूंकि, महिला शादीशुदा है, बच्चे भी हैं, ऐसे में घरवालों ने फौरन उसकी खोजबीन शुरू की. पुलिस को सूचना दी. हालांकि, महिला को जल्द ही खोज लिया गया लेकिन उसका कहना है कि वो फेसबुक फ्रेंड के साथ रहना चाहती है. आइए जानते हैं पूरी कहानी…
दरअसल, उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक महिला को फेसबुक पर एक युवक की रील देखने के बाद उससे प्यार हो गया. बातचीत के बाद दोनों ने मिलने का फैसला किया और अपने-अपने घर से भाग गए. इधर, महिला की बहन ने इसकी शिकायत GRP सेंट्रल को दी तो पुलिस ने खोजबीन शुरू की.
बीते दिनों पुलिस ने दोनों को बदायूं के पास से ढूंढ निकाला. लेकिन शनिवार को जब लड़के और महिला को स्टेशन पर उनके परिजनों के सामने लाया गया तो महिला ने पति और बच्चों को छोड़कर लड़के के साथ जाने की इच्छा जताई. फिलहाल, पुलिस ने उक्त महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, लड़का महिला से करीब 6 साल छोटा है. फेसबुक पर उसकी रील्स देखने के बाद महिला ने उससे बातचीत शुरू कर दी थी. बातचीत के बाद उनमें प्रेम हो गया और वे मिलने को बेताब हो गए. घर से भागकर दोनों मिले, साथ रहने का वादा किया. मगर जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि 24 साल का लड़का, जो बदायूं का निवासी है, सोशल मीडिया पर गाने और एक्टिंग की रील्स बनाकर पोस्ट करता है. जौनपुर की एक महिला ने उसकी रील देखकर कमेंट किया था, जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई.
कुछ दिन पहले महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर लड़के के साथ चली गई थी. महिला की बहन को उनके कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर होने की आशंका थी, इसलिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड और चैटिंग के आधार पर उनकी लोकेशन ट्रेस की और दोनों को खोज निकाला. फिर स्टेशन लाकर उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया. महिला का पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है.