सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक शादी समारोह का है. दावा किया जा रहा है कि यूपी के मेरठ में हुई इस शादी में ‘दहेज’ के तौर पर 2 करोड़ 56 लाख रुपये दिए गए. बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि जूता चुराई और निकाह पढ़ाने की रस्म में भी जमकर पैसा बांटा गया.
फिलहाल, वायरल वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही साथ इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि, इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. ना ही कोई आधिकारिक बयान सामने आया है.
बताया गया कि इस शादी समारोह का आयोजन मेरठ के दिल्ली-देहरादून हाइवे यानी NH-58 पर स्थित एक रिसॉर्ट में हुआ था. जहां सूटकेस में भर-भर कर रुपये लाए गए थे. दहेज के तौर पर करीब 2 करोड़ 56 लाख रुपये नगद दिए गए. वहीं, वैवाहिक कार्यक्रम में 11 लाख रुपये जूता चुराई की रस्म के नाम पर भी दिए गए. इतना ही नहीं निकाह पढ़ने वाले को भी 11 लाख रुपये मिले.
वीडियो चार दिन पहले का बताया जा रहा है, जहां एक बड़े रिसॉर्ट में मुस्लिम जोड़े की शादी का भव्य फ़ंक्शन आयोजित हुआ था. बारात गाजियाबाद से मेरठ आई थी. जिसमें दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को इतनी मोटी रकम दी कि सबकी आंखें फटी रह गईं. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि 2 करोड़ 56 लाख रुपये की रकम सूटकेसों में भरकर दी जा रही है. मौके पर मौजूद कुछ लोग लगातार इसका वीडियो भी बना रहे थे. इस दौरान 8 लाख रुपये एक धर्म स्थल के लिए भी दिए गए.
फिलहाल, इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोग ऐसी रस्म के लिए इस शादी समारोह को समाज के लिए गलत बता रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शादी-विवाह निजी और दोन परिवारों का मामला है.