गौरेला: थ्रेसर मशीन में हाथ फंसा, मजदूर गंभीर रूप से घायल, बिलासपुर रेफर

गौरेला पेंड्रा मरवाही: धान मिसाई के दौरान थ्रेसर मशीन में मजदूर का हाथ अंदर घुस जाने से हाथ कट गया है। इस हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल मजदूर को सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

दरअसल गौरेला के हर्री निवासी मजदूर तेरस राम मराबी मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के कपरिया गांव में थ्रेसर मशीन से धान मिसाई का काम करने गया हुआ था. जहा धान मिसाई के दौरान जब वह धान को मशीन में डाल रहा था तभी तेरसराम मशीन की चपेट में आ गया.

उसका दाहिना हाथ थ्रेसर मशीन के अन्दर जा घुसा। वहां मौजूद अन्य मजदूर जब तक कुछ समझ पाते तेरस का दाहिना हाथ बांह से उखड़ गया और तेरसराम लहूलुहान होकर गिर पड़ा. हादसे के बाद साथी मजदूरों ने आनन फानन में तेरस राम को डायल 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से जीपीएम के जिला अस्पताल पहुंचाया.

जहां डॉक्टरों के द्वारा तेरस राम का प्राथमिक इलाज किया गया वही मजदूर तेरसराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

 

Advertisements
Advertisement