भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फाइनेंस कंपनी नवी फिनसर्व लिमिटेड (Navi Finserv Ltd) पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया है. ये कंपनी अरबपति सचिन बंसल की है, जो कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के फाउंडर भी हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने इसी साल अक्टूबर महीने में नवी फिनसर्व पर कई बैन लगाए थे, जिनमें नए लोन को अप्रूव करने और बांटने पर भी प्रतिबंध था.
अक्टूबर में लगाया था प्रतिबंध
RBI ने बीते 17 अक्टूबर 2024 को सचिन बंसल के नेतृत्व वाली NBFC नवी फिनसर्व पर ये बैन लगाते हुए आदेश दिया था कि फाइनेंस कंपनी किसी प्रकार का कोई लोन नहीं देगी और न ही इससे संबंधित एप्लिकेशंस को अप्रूव करेगी. रिजर्व बैंक ने प्रतिबंध लगाते हुए एक रिलीज जारी कर इसके कारणों का भी खुलासा किया था. इसमें कहा गया था कि प्राइसिंग पॉलिसी में उनकी वेटेट एवरेज लेंडिग रेट (WALR) और फंड की लागत पर लगाए गए इंटरेस्ट स्प्रेड से जुड़ी चिंताएं उजागर हुई हैं, जिसके चलते ये बैन लगाया गया है.
अचानक क्यों हटाया गया बैन
Sachin Bansal की नवी फिनसर्व लिमिटेड पर बैन हटाते हुए केंद्रीय बैंक ने कहा है कि RBI द्वारा कंपनी से जुड़ीं कमियों को दूर करने के लिए उसके साथ कई दौर की बातचीत की गई और अब Navi Finserv द्वारा उठाए गए सुरक्षात्मक और अन्य जरूरी कदमों और आरबीआई के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के चलते कंपनी पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया गया है.
बैन के बाद सुधारी गई कमियां
रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक की ओर से लोन देने पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद नवी फिनसर्व लिमिटेड ने सुधारात्मक उपायों की एक रेंज शुरू की, इसके साथ ही रेग्युलेटरी दिशा-निर्देशों के तहत अपने लोन से संबंधित अपने प्रोसेस को नया रूप दिया और कंपनी के द्वारा किए गए ये सभी प्रयास RBI को रास आए और कंपनी से बैन हटाए गए.
इन कंपनियों पर भी हुई थी कार्रवाई
अक्टूबर 2024 में जब आरबीआई ने सचिन बंसल की नवी फिनसर्व पर बैन लगाए थे, तो इसके साथ ही समान अनुपालन कमियों के चलते तीन अन्य फाइनेंस कंपनियों पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी. इनमें डीएमआई फाइनेंस (DMI Finance), आर्शीवाद माइक्रोफाइनेंस (Asirvad Micro Finance) और आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज (Arohan Financial) शामिल थी.
कौन है सचिन बंसल?
अब बात करते हैं नवी फिनसर्व लिमिटेड का नेतृत्व करने वाले सचिन बंसल के बारे में, तो बता दें कि ये देश के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं. Forbe’s Billionaires Index के मुताबिक, सचिन बंसल की नेटवर्थ 1.2 अरब डॉलर है. Sachin Bansal ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) के को-फाउंडर भी हैं, हालांकि, साल 2018 में उन्होंने फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी बेची थी. फिलहाल, नवी फिनसर्व में वे 98 फीसदी की स्टेकहोल्डिंग रखते हैं.