हरदोई : युवक की अवैध संबंधों में की गई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

हरदोई : अनंगपुर में हुए अजय सिंह हत्याकांड का पचदेवरा थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अजय सिंह की अवैध संबंधों के चलते साडी से गला घोटकर हत्या की गई थी. पुलिस ने मंगलवार को हत्यारोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बीते गुरुवार को बंद पड़े मकान के बरामदे में युवक का खून से लथपथ शव मिला था.

Advertisement

ज्ञात हो कि पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव में बीते गुरुवार को दिन के 11 बजे गांव निवासी प्रेमपाल पुत्र जगपाल के बंद पड़े मकान के बरामदे में अजय सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी ग्राम अनंगपुर का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना का खुलासा करने के लिए एसपी ने कई टीमें लगाईं थी. सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन अनंगपुर में घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत उन्होंने स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.

मंगलवार को पचदेवरा थाना पुलिस ने हत्याकांड का अनावरण करते हुए बताया कि मृतक अजय सिंह के गांव निवासी महिला से संबंध थे, अजय अक्सर महिला के घर जाता था, घटना की रात को भी अजय खाना खाकर उसी के घर सो गया। रात में मृतक अजय ने उठकर महिला के साथ संबंध बनाने का प्रयास किया, जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया.

जिसके बाद महिला ने साड़ी से अजय का गला घोटकर हत्या कर दी और चाकू से भी उस पर वार किया। पति के साथ मिलकर महिला ने अजय के शव को अपने घर से निकालकर पड़ोस में स्थित प्रेमपाल पुत्र जगपाल के बंद पड़े मकान के बरामदे में रख दिया था.

पुलिस ने हत्यारोपी सीमा पत्नी कमलेश सिंह, कमलेश सिंह पुत्र प्रतिपाल सिंह निवासी ग्राम अनंगपुर को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है.

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक चाकू और मृतक की एक शर्ट भी बरामद की है. गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार, उप निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय, अंकुर कुमार, रवि कुमार, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल विवेक त्यागी, महिला कांस्टेबल सीमा शामिल रहीं.

Advertisements