Left Banner
Right Banner

तेलंगाना के इस गांव में सालों से कोई नहीं पीता शराब, बेचने पर भी मिलती है सजा

तेलंगाना के मेडक जिले के अल्लादुर्ग मंडल का कागिदामपल्ली गांव पिछले 12 सालों से कई गांवों के लिए मिसाल बन रहा है. यहां पिछले कई सालों से शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. सभी गांव वालों ने मिलकर ये फैसला लिया है कि अगर कोई शराब पीता और बेचता नजर आता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही सजा भी दी जाएगी. इस गांव में शराब बंदी के इस फैसले को पूरी पाबंदी के साथ माना जाता है.

कागिदामपल्ली गांव के लोग इस फैसले का पालन बहुत ईमानदारी से करते हैं. अगर गांव में किसी को शराब पीने की आदत है, तो उसे अपनी शराब की आदत को खत्म करने तक के लिए दूसरे गांव में रहना पड़ता है या फिर दूसरे गांव में जाकर ही शराब पीनी पड़ती है. इसके साथ ही अगर गांव में कहीं भी शराब की बोतल मिलती है या शाम के समय राचा बंदा के पास होने वाली पंचायत में कोई शराब पीकर आता है, तो उस पर भी जुर्माना लगाया जाता है.

12 साल पहले लगा था प्रतिबंध

कागिदामपल्ली गांव के बुजुर्गों ने 12 साल पहले शराब पर ये प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था. ऐसे में तब से लेकर अब तक इस फैसले का पालन किया जा रहा है. 12 साल में भी बुजुर्गों के फैसले में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सभी ग्रामीण भाईचारे के साथ अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. इस फैसले से गांव में होने वाले झगड़े बहुत कम हो गए. इस गांव से प्रेरणा लेते हुए तीन और गांवों के लोगों ने भी शराबबंदी का फैसला लिया है.

बेचने पर लगता है 2 लाख जुर्माना

अप्पाजिपल्ली गांव में भी शराब पीने की वजह से बढ़ रहे झगड़ों को देखते हुए शराबबंदी के लिए सामूहिक प्रस्ताव पारित करने का फैसला लिया. इसके तहत अगर यहां शराब बिकती है तो 2 लाख जुर्माना और इसकी जानकारी देने वाले को 5000 नजराना (ईनाम) रखा गया. इस गांव के लोगों कहना है कि शराबबंदी के बाद से अपराधों में कमी आई है. आज के युवा नशे की लत में पड़कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं.

गांव में शराब की दुकानें नहीं

जिस गांव से शराब बंदी की शुरुआत हुई. वहां कागिदामपल्ली गांव में शराब की दुकानें नहीं हैं. इसलिए इस ओर किसी का ध्यान भी नहीं जाता. बुजुर्गों के फैसले से आज की पीढ़ी को बहुत फायदा हो रहा है. कागिदामपल्ली गांव वालों का कहना है कि उनका गांव आसपास के इलाकों के लिए एक मॉडल है. कागिदमपल्ली को देखते हुए अप्पाजीपल्ली, भहिरंदिब्बा, मुसलापुर, रामपुर और अल्लादुर्ग मंडल के कुछ गांव शराबबंदी में भाग ले रहे हैं.

Advertisements
Advertisement