ग्वालियर: बग्घी पर बैठा था दूल्हा, तभी होने लगी फायरिंग; डर के मारे उतरकर भागा

ग्वालियर में एक फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बुलेट सवार बदमाश एक दूल्हे पर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और दूल्हा अपनी जान बचाने के लिए अपनी ही बारात की बग्घी से कूदकर भागता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों का बारातियों ने पीछा भी किया था, लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं सके. अब घटना के करीब नौ दिन बाद दूल्हे के पिता ने शहर के जनकगंज थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है और फायरिंग के वीडियो भी पुलिस को दिए हैं.

वहीं डबरा के रहने वाले एक युवक अंकित शर्मा पर संदेह जताया है. इसके बाद पुलिस अब हरकत में आई है और अंकित शर्मा को आरोपी बनाते हुए एक अन्य साथी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. फायरिंग का यह पूरा वाक्या शहर के जनकगंज थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित महिला पार्क के पास का है. बीते 22 नवंबर की रात को बिना नंबर की बुलेट सवार दो बदमाशों ने बारात लेकर जा रहे बग्घी में बैठे दूल्हे सचिन पांडे पर फायरिंग कर दी.

थाने में पहुंचकर दूल्हे के पिता ने की शिकायत

बदमाशों की फायरिंग करने के बाद बारातियों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह मौके से फरार हो गए थे. जैसे-तैसे बारात दूल्हे को लेकर मैरिज गार्डन पहुंची और शादी की रस्में निभाई गईं. हालांकि अब जाकर दूल्हे के पिता ने जनकगंज थाना पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है. इसके बाद पुलिस दोनों हमलावरों की तलाश कर रही है. जनकगंज थाना पहुंचे दुल्हे सचिन पांडे के पिता सतीश पांडे ने पुलिस से शिकायत के दौरान डबरा के रहने वाले अंकित शर्मा और उसके एक अन्य साथी पर संदेह जताया.

आरोपी युवकों की तलाश में जुटी पुलिस

चूंकि दुल्हन पक्ष डबरा का रहने वाला है और अभी हाल ही में दुल्हन के पिता और परिजन का अंकित शर्मा से झगड़ा हुआ था. जिस पर पुलिस पुलिस ने संदेही युवक और उसके एक अन्य साथी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल गोलीबारी की वजह स्पष्ट नहीं है कि आखिरकार दूल्हे को टारगेट कर क्यों गोली चलाई गई थी. फिलहाल पुलिस सभी एंगल पर जांच-पड़ताल कर रही है.

 

Advertisements
Advertisement