अमेठी: यूपी रोडवेज बसों का बुरा हाल, यात्रियों ने बस में लगाया धक्का, वीडियो वायरल

Uttar Pradesh: योगी सरकार रोडवेज बसों को हाईटेक बनाने की कवायद में जुटी है तो अमेठी में शासन के प्रयासों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. अमेठी बस स्टैंड के अंदर रोडवेज बस को धक्का लगाते यात्रियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल प्रदेश की योगी सरकार रोडवेज बसों को लगातार हाईटेक बनाने की कवायद में जुटी हुई है, लेकिन अमेठी की खराब बसें योगी सरकार की तैयारियों पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं.

अमेठी बस स्टॉप के अंदर एक रोडवेज को धक्का लगाते यात्रियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.बताया जा रहा है कि ये बस अमेठी से सुल्तानपुर जा रही थी, इसी बीच अचानक स्टार्टिंग में दिक्कत आ गई. जिसके बाद ड्राइवर के द्वारा सभी यात्रियों को बस से नीचे उतरकर धक्का लगाने के लिए बोला गया, जिसके बाद यात्रियों ने बस से उतारकर बस में धक्का लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फिलहाल वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisements