भारत-पाक बॉर्डर पर BSF और पुलिस की कार्रवाई, 10 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त, 2 युवक गिरफ्तार

जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन सीमा संकल्प शुरू किया गया है. इसी के तहत गजसिंहपुर के नजदीक पुलिस और BSF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो किलो हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है. यह हेरोइन ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से भारत में आई थी. पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस करोड़ रुपए आंकी जा रही है. इस कार्रवाई में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है.साथ ही एक किशोर को निरुद्ध किया है.

श्रीगंगनगर SP गौरव यादव ने बताया कि श्रीकरणपुर के पुलिस उप अधीक्षक संजीव चौहान के निर्देशन में चल रही नाकाबंदी के दौरान गजसिंहपुर थाना प्रभारी राकेश सांखला और उनकी टीम और BSF की जी ब्रांच ने बीती रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. गांव संगराना के मोड़ के नजदीक 74 आरबी नहर के पुल पर संगराना की तरफ से आई एक काले रंग की कार को रुकवाकर चेक किया तो कार में सवार दो युवक व एक किशोर मिले. जब उनसे पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में टीम ने कार की तलाशी ली. तलाशी में कार से 2 किलो हेरोइन बरामद हुई. एसपी गौरव यादव ने बताया कि दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि किशोर को निरुद्ध किया गया है.

SP गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए तीनों लोग पंजाब के रहने वाले हैं, जिनमें पहला युवक सिटी तरनतारण इलाके का 20 वर्षीय मंजीत सिंह पुत्र अजीत सिंह है, जबकि दूसरा युवक निर्मल सिंह पुत्र बंता सिंह है. SP ने बताया कि तीनों ने पाकिस्तानी तस्करों से समन्वय स्थापित कर हेरोइन मंगवाना स्वीकार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement