Vayam Bharat

मिर्जापुर : प्रेमी जोड़े की ट्रेन से कटकर मौत, पहले साथ जीने-मरने की खाई कसमें…, फिर पी ली जहर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देते हुए एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कट कर जान दे दी है. दोनों ने पहले साथ जीने-मरने की खाई कसमें फिर जहर पीकर ट्रेन की पटरी पर लेट कर जान दे दी है. चर्चा है कि दोनों के परिजन प्रेमी जोड़ों को मिलने नहीं देते थे, सो दोनों ने इस दुनियां को ही अलविदा कह देने की ठान ली थी और मौका मिलते ही रेलवे ट्रैक पर लेट गए जहां ट्रेन के आते ही दोनों कई टुकड़ों में बंट गए.

Advertisement

गांव में पसरा सन्नाटा

प्रेमी जोड़ों की मौत से उनके गांव में सन्नाटा पसर गया है. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. चुनार थाना क्षेत्र के नकहरा रेलवे लाइन के पास की घटना घटित होनी बताईं जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 04 दिसंबर 2024 की रात्रि तककरीब- 02 बजे जिले के थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नकहरा रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति श्याम बदन साहनी 28 वर्ष पुत्र राजकुमार साहनी निवासी रैपुरिया थाना चुनार तथा एक युवती सपना साहनी 18 वर्ष पुत्री गंगाराम साहनी निवासिनी रैपुरिया थाना चुनार द्वारा ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ने की सूचना प्राप्त हुई थी.

सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतकों का शिनाख्त करते हुए, उनके परिजनों को सूचना दी गयी. प्रथम दृष्टया प्रकरण प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, मौके पर जहर की शीशी भी प्राप्त हुई है. थाना चुनार पुलिस द्वारा दोनों शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है. उधर प्रेमी जोड़ा की मौत की खबर है गांव और दोनों के परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है. दोनों के ही परिजन कुछ भी कहने बोलने से साथ कतरा रहे हैं. सभी का रो-रो कर बुराहाल हो उठा है.

Advertisements