Uttar Pradesh: वाराणसी में रेलवे ट्रेड यूनियन का चुनाव जारी, 2800 कर्मचारी करेंगे पांच उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Uttar Pradesh: वाराणसी में रेलवे कर्मचारी का ट्रेड यूनियन चुनाव आज बुधवार से शुरू हो गया है, जो शुक्रवार 6 दिसंबर तक चलेगा. जिसका परिणाम 12 अगस्त को आयेगा. इसमें वाराणसी में 2800 मतदाता शामिल होंगे. मतदान में महिलाओ के लिए एक अलग से बूथ बनाए गए है. सुरक्षा के दृष्टि से आरपीएफ, जीआरपी एवं वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस लगें हुए है. चुनाव में मतदान सुबह 8 बजे शाम 6 बजे तक किया जाएगा.

देश में ट्रेड यूनियन के लिए रेलवे के कर्मचारियों का मतदान किया जा रहा है. इसमें लखनऊ मंडल में 20800 कर्मचारी शामिल हैं, वाराणसी में 2800 कर्मचारी शामिल होंगे. इसमें पांच यूनियन नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन, नॉर्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन, उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन शामिल है. जो अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जो रेलवे के कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर कर्मचारियों के बीच चुनाव लड़ने के चुनाव मैदान में खड़े है.

जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि, रेलवे के ट्रेड यूनियन चुनाव जो तीन दिनों तक चलेगा उसके सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से जीआरपी, आरपीएफ एवं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की टीम मौजूद है.

चुनाव अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि पूरे देश में चुनाव की प्रक्रिया लगातार चार पांच- छ: दिनों तक चलेगी व 12 दिसंबर को इसके परिणाम घोषित होंगे, चुनाव में महिलाओं के लिए एक अलग बूथ बनाए गए हैं, ताकि किसी तरह की महिलाओं को असुविधा न हो. निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए मोबाइल को बूथ पर ले जाने से प्रतिबंधित करने के साथ ही अन्य सुरक्षा के मानक को पालन कराए जा रहे है.

Advertisements
Advertisement