महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का नाम तय होने के बाद महायुति (बीजेपी, शिवसेना ‘एकनाथ शिंदे’ और एनसीपी ‘अजित पवार’) की बैठक हुई. ये बैठक कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पर हुई. इसमें एनसीपी के अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. बैठक के बाद तीनों नेता राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने फडणवीस को राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. कल महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह होगा. देवेंद्र फडणवीस राज्य के अगले सीएम होंगे.
गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री इसमें शामिल होंगे. इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. समारोह के लिए मुंबई में 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा.
#WATCH | Shiv Sena chief Eknath Shinde, BJP leader Devendra Fadnavis, NCP chief Ajit Pawar at Raj Bhavan in Mumbai to stake claim to form the government in the state.
Devendra Fadnavis to take oath as CM of Maharashtra tomorrow, 5th December pic.twitter.com/HTjM9ZuqFi
— ANI (@ANI) December 4, 2024
सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता चुने गए फडणवीस
बीजेपी विधायक दल की बैठक में बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया. इस तरह अब वो तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए महायुति के सहयोगी दलों (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) के बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच सकते हैं.
लोगों की उम्मीदों को पूरा करना असली चुनौती
सीएम बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लोगों की उम्मीदों को पूरा करना असली चुनौती होगी. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया.उन्होंने कहा, हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है. हमें और मेहनत करने की जरूरत है. लोगों ने हमसे जो उम्मीदें की हैं उसे पूरा करना चुनौतीपूर्ण होगा.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हमें अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना होगा. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना द्वारा सीएम पद को लेकर बीजेपी से नाता तोड़ने और कांग्रेस व एनसीपी (एस) के साथ गठबंधन में सरकार बनाने का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी को 2019 में जनादेश मिला था लेकिन इसे छीन लिया गया था.