एक इंसान घर को खरीदने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करता है. अपने जीवनभर की जमा पूंजी उसमें फूंक देता है ताकि उसे एक ऐसा घर मिल सके. जिसमें वो अपने परिवार के साथ जीवनभर रह सके. हालांकि कई बार इसके उलट कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है. जिसकी कल्पना कभी किसी ने नहीं की होती है. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. जहां एक कपल ने दो सौ साल पुराना फॉर्म हाउस खरीदा और जब वो इसके अंदर गए तो उन्हें ऐसी चीज के बारे में पता चला, जिसकी कल्पना भी उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं की थी.
अंग्रेजी वेबसाइट मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक DIY से जुड़े वीडियो शेयर करने वाली विकी ने अपने फॉलोवर्स को बताया कि उन्हें बड़ा लेकिन पुराना फॉर्महाउस अच्छी कीमत पर मिल गया. जिसे देखने के बाद मैं काफी ज्यादा खुश थी. इस घर में शिफ्ट होने के लिए जब कपल पहुंचा तो उसे वहां कुछ ऐसा दिखा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कैसा मिली ये चीज?
जिसकी कल्पना भी उन्होंने कभी नहीं थी. हम सभी जानते हैं कि अक्सर हम जब किसी नई जगह पर शिफ्ट होते हैं, तो उसके चप्पे-चप्पे को अच्छे से देखते हैं. जिससे हम लोग ये तय कर सके कि हमें किस जगह का कितना और कैसे इस्तेमाल करना है.
इन्हीं चीजों को चेक करने के दौरान उन्हें एक रहस्यमय सा दिखने वाला दरवाजा मिला और जब उन्होंने इसे खोला तो उन्हें कुछ सीढ़ियां देखने को मिली.ऐसे में कपल ने सोचा कि वो इसे खोलकर देखेंगे और ये समझना चाहेंगे कि इस दरवाजे के पीछे क्या है.
क्या था इस तहखाने में?
अब था तो ये घर पुराना ऐसे में कपल एक बार के अंदर जाने से पहले जरूर घबराया लेकिन फिर भी वो मेहनत करके अंदर चले गए. अब दरवाजा खुलने के बाद जो सामने दिखा, वो और भी ज्यादा अजीब था. इस दरवाजे को खोलते ही उनके सामने एक पत्थरों की सीढ़ी सामने आ गई थी.
जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि ये रास्ता सीधा पाताल के पास जा रहा था. इस दौरान उन्हें रास्ते पर चलते पुराने ज़माने के फूलों वाले वॉलपेपर लगे हुए थे. अब इसको लेकर जब इंटरनेट पर वीडियो सामने आया तो लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी.