देश के प्राइवेट बैंकों में सबसे बड़े बैंकों में से एक ICICI बैंक के तीन ऑफिसों में मुंबई में जीएसटी अधिकारियों की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. GST की टीम कल बुधवार से तलाशी अभियान चला रही है. जानकारी के मुताबिक टीम अब तक बैंक के 3 ऑफिसों में तलाशी कर रही है. बैंक पर GST चोरी और आर्थिक अनियमितता बरतने के गंभीर आरोप हैं.
महाराष्ट्र सरकार के जीएसटी अधिकारियों ने कल बुधवार को दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट ऋणदाता बैंक आईसीआईसीआई के 3 ऑफिसों में तलाशी शुरू की थी जो आज भी जारी है. बैंक मांग के अनुसार सर्च कर रही टीम को आंकड़े मुहैया कराने में मदद कर रहा है. बैंक ने कल देर शाम ही एक्सचेंजों को तलाशी अभियान के बार सूचित कर दिया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
तलाशी की वजह अभी साफ नहीं
बैंक ने एक बयान जारी कर रहा कि “कृपया ध्यान दें कि 4 दिसंबर, 2024 को जीएसटी के अधिकारियों की ओर से आईसीआईसीआई बैंक के तीन ऑफिसों में तलाशी शुरू की गई है. कार्रवाई अभी जारी है.”
हालांकि बैंक की ओर से यह नहीं बताया गया कि तलाशी किन वजहों से की जा रही है. राज्य की जीएसटी विभाग ने भी इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. जीएसटी टीम यह तलाशी अभियान महाराष्ट्र जीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 67(1), (2) के अनुसार कर रही है.
सितंबर में कैसा रहा ICICI का प्रदर्शन
जीएसटी की ओर से डाली गई रेड के बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर सभी की नजर रहेगी. कल बुधवार को NYSE पर, ICICI बैंक का ADR 4 दिन के उच्चतम स्तर से काफी नीचे 0.36% ऊपर बंद हुआ, जिसमें 2 महीने के औसत से अधिक वॉल्यूम था.
आईसीआईसीआई बैंक ने सितंबर के क्वार्टर के लिए अपने मजबूत नतीजे पेश किए हैं, जिसमें शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये बढ़ गया. शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये तक हो गई, जो बैंक की स्थिर वृद्धि को दर्शाता है.