फिल्म पुष्पा 2 सही में वाइल्ड फायर निकली, बॉक्स ऑफिस पर रिलीज से पहले ही 125 करोड़ की कमाई कर डाली है. इतना ही नहीं पहले दिन के प्रेडिक्शन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा 250 करोड़ पार जाने की पूरी संभावना है.
हालांकि इसमें बड़ा हाथ टिकट प्राइस का है, जो कि मुंबई में 3000 हजार तक के रेट्स में भी बिकी हैं. इस पर काफी शोर मचा, जिसे देखते हुए फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा खुद को अपनी राय देने से रोक नहीं पाए. तमाम करोड़ों फैंस की तरह रामू भी अल्लू को बेहद पसंद करते हैं, उनके मुताबिक फिल्म की टिकट महंगे रेट पर बिकना आम बात है. ये किसी साधारण होटल में बैठकर इडली खाने वाले के बस की बात नहीं. अगर आपको महंगी 7 स्टार वाली इडली नहीं खानी तो आप मत जाओ, क्योंकि ये एंटरटेनमेंट है, जरूरत नहीं.
नहीं खरीद पा रहे तो मत देखो
होटल और इडली से उदाहरण देते हुए राम गोपाल वर्मा ने पुष्पा 2 की महंगी टिकट का पूरा समीकरण समझाया. उन्होंने X पर अपना ओपिनियन पोस्ट किया और लिखा- सुब्बाराव नाम के व्यक्ति ने इडली का होटल खोला और एक प्लेट इडली की कीमत 1000 रुपये रखी. सुब्बाराव के इतने पैसे लेने का कारण ये है कि उनका मानना है कि वाडी इडली बाकी इडली से बेहतर है. लेकिन अगर ग्राहक को सुब्बाराव की इडली पसंद नहीं आती है, तो वो सुब्बाराव होटल नहीं जाएगा. इससे सिर्फ सुब्बाराव को ही नुकसान होगा, किसी और को नहीं.
పుష్ప 2 ఇడ్లీలు #Pushpa2
సుబ్బారావు అనే ఒకడు ఒక ఇడ్లీ హోటల్ పెట్టి , ప్లేట్ ఇడ్లీల ధరను రూ. 1000గా పెట్టాడు. సుబ్బారావు అంత ధర పెట్టడానికి కారణం, వాడి ఇడ్లీలు మిగతావాటి ఇడ్లీల కంటే చాలా గొప్పవని నమ్ముతున్నాడు.
కానీ కస్టమర్కు సుబ్బారావు ఇడ్లీలు అంత వర్త్ అనిపించకపోతే, వాడు…
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 4, 2024
मनोरंजन जरूरत नहीं…
रामू ने आगे लिखा, ”अगर कोई चिल्लाता है कि सुब्बाराव की इडली आम आदमी के लिए सस्ती नहीं है, तो ये उतना ही बेवकूफाना है जितना कि ये चिल्लाना कि 7 स्टार होटल आम आदमी के लिए सस्ता नहीं है. अगर ये तर्क दिया जाता है कि हम 7 स्टार होटल के माहौल के लिए भुगतान कर रहे हैं, तो पुष्पा 2 के मामले में, वो 7 स्टार के रेटिंग वाली फिल्म है. लोकतंत्र का डेमोक्रेटिक क्लास डिफ्रेंस पर काम करता है. सभी प्रोडक्ट की तरह फिल्में भी प्रॉफिट के लिए बनाई जाती हैं, ना कि पब्लिक सेवा के लिए. तो फिर वो लग्जरी कारों, आलीशान इमारतों, ब्रांडेड कपड़ों और मूवी टिकट की कीमतों पर क्यों रो रहे हैं?”
”क्या मनोरंजन जरूरत है? क्या घर, भोजन और कपड़े इन तीनों से ज्यादा जरूरी है मनोरंजन? अगर ऐसा है, तो जब इन तीनों जरूरी चीजों की कीमतें ब्रांडिंग करके आसमान छू रही हैं, तो आसमान छूने जैसी पुष्पा 2 फिल्म के लिए अभी दिए जा रहे दाम भी कम हैं. तो शायद वो ढूंढना बंद कर दें, या शायद वो ये सुनिश्चित कर लें कि बाद में दरें कम न हों?”
हाउसफुल है पुष्पा 2
राम गोपाल वर्मा ने एक बार फिर इडली का जिक्र करते हुए पोस्ट के एंड में लिखा- मल्ली सुब्बाराव होटल चेन ने पहले ही इडली की कीमत तय कर ली है. इसका सबूत ये है कि सुब्बाराव को किसी भी होटल में बैठने की जगह नहीं मिल रही है, सभी सीटें बुक हैं! मतलब कि पुष्पा हाउसफुल जा रही है, और ये बेहतरीन है. रामू ने फिल्म को वाइल्ड फायर नहीं वर्ल्ड फायर बताया है. साथ ही अल्लू अर्जुन को मेगा फायर कहा है. इनके मुताबिक अल्लू जब भी थियेटर में आते हैं तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा देते हैं.
पुष्पा 2 का ग्रैंड प्रीमियर 5 दिसंबर को हुआ, फिल्म को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल्स में हैं. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्टर किया है. डायरेक्टर ने बता दिया है कि पुष्पा पार्ट 3 भी जल्द आएगा.