गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही वनमंडल में बाघ की दस्तक से हड़कंप मच गया है.शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने मरवाही वनपरिक्षेत्र के परासी इलाके में बाघ को घूमते हुए देखा. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को दी.
Advertisement
बाघ के मूवमेंट की खबर मिलते ही वन विभाग अलर्ट हो गया है. मरवाही वनमंडल के डीएफओ रौनक गोयल ने अपनी टीम के साथ बाघ के मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि यह बाघ पहले अमरकंटक क्षेत्र में विचरण कर रहा था और अब मरवाही वनमंडल में प्रवेश कर चुका है. बाघ की सुरक्षा और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है.फिलहाल टीम अलर्ट मोड पर है और बाघ की हर गतिविधि पर नजर रख रही है.
Advertisements