Left Banner
Right Banner

सुपौल: घर से शादी समारोह में गया था पूरा परिवार, चोरों ने लाखों रुपये का उड़ाया सामान

Bihar: सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर में सुनसान घरों से चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये की कीमती जेवरात चुराकर चंपत हो गया. जब गृहस्वामी रात्रि के 1:30 बजे घर पहुंचा तो घर का ताला टूटा हुआ था. सामान घर का इधर-उधर बिखरा पड़ा था.

घटना की जानकारी तुरंत थाने को दी गई, तथा 102 पर डायल कर शिकायत किया गया. लेकिन घंटे विलंब बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. घटना की जानकारी गृहस्वामी के द्वारा डीएसपी सुपौल एवं स्थानीय विधायक को पुलिस न पहुंचने की शिकायत की तब तक आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के विरुद्ध आक्रोश जाहिर कर रहे थे. जाम के आधा घंटा बाद पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम तुड़वाया. गृहस्वामी वार्ड नंबर 3 कदम चौक निवासी प्रवीण कुमार पप्पू ने बताया गुरुवार को एक शादी समारोह में त्रिवेणीगंज सभी परिवार गए थे. जब उधर से रात्रि में घर लौटे तो गेट का फाटक टूटा हुथा था और सभी रूम का दरवाजा टूटा था.

अलमारी, सूटकैस और अन्य सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. अलमारी में रखा ₹ 31000 रुपए, लगभग 7 भरी सोना की जेवरात, 10 भरी चांदी तथा अन्य सामान चुरा लिए. सीसीटीवी का डीभीआर भी ले गया.

 

Advertisements
Advertisement