जहां एक तरफ देश में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ राज्यसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कैसे उनकी सरकार ने किसानों के लिए काम किया और उनके विकास के लिए कदम उठाए हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने सदन में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की 6 सूत्रीय रणनीति बताई. उन्होंने कहा, पहला-उत्पादन बढ़ाना. मैं आपके माध्यम से सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं, उत्पादन बढ़ाने के लिए अच्छे बीज आईसीएआर का इस्तेमाल किया जाएगा.
शिवराज सिंह ने गिनाया किसानों के लिए काम
कृषि मंत्री ने कहा, सूक्ष्म सिंचाई की व्यवस्था हो या फर्टिलाइजर को सब्सिडी पर देने का मामला हो, मैं विस्तार में नहीं जा रहा हूं, उत्पादन की लागत कम करना उसका प्रयत्न भी भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सदैव किया है. आप जानते हैं किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कम ब्याज की दरों पर ऋण देने का काम किया गया है.
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार किसानों को लाभकारी मूल्य देने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है. साल 2015 में इस मंत्रालय का नाम कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय रखा गया था इसके पहले किसान कल्याण का कोई संबंध ही नहीं था.
“बजट आवंटन में हुई वृद्धि”
साथ ही कृषि मंत्री ने कहा, बजट आवंटन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, साल 2013-14 तक ये केवल 21 हजार 900 करोड़ रुपए था अब यह बढ़कर 1 लाख 22 हजार 528 करोड़ रुपए हुआ है. साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने ही ये फैसला किया कि लगातर 50 % प्रॉफिट जोड़कर एमएसपी की दरें तय की जाएंगी.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं उदाहरण दे सकता हूं जब कांग्रेस की सरकार थी तब एमएसपी A2 + FL नहीं दिया जाता था, कभी भी 50 % से ज्यादा लागत पर इन्होंने लाभ नहीं दिया लेकिन हम कटिबद्ध हैं, प्रतिबद्ध हैं कि कम से कम 50 % से ज्यादा लाभ देकर किसान की फसलें हम खरीदेंगे.
“किसान का कल्याण हमारी प्रतिबद्धता”
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैं माननीय सदस्य को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसान का कल्याण हमारी प्रतिबद्धता है, लगातार एमएसपी अगर वो चाहें तो पूरा रिकार्ड उपलब्ध करा सकता हूं, हमने बढ़ाने का भी काम किया है और जहां जरूरत है एमएसपी पर फसल खरीदने का भी काम किया है, मैंने आपको आंकड़े बताएं हैं, आगे भी हम किसान कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
कांग्रेस के सवाल पर दिया जवाब
जयराम रमेश के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जयराम रमेश जी ने पूछा कि, MSP के बारे में मेरी राय क्या है, बहुत पवित्र राय है, हम 50% लागत का 50% से ज्यादा मिनिमम सपोर्ट प्राइस तय कर खरीदने का काम करेंगे. जो कभी कांग्रेस ने नहीं किया.
आज राज्यसभा के सभापति ने शिवराज चौहान की सदन में तारीफ की. उन्होंने कहा, जिस आदमी की पहचान देश में लाडली बहनों के भैया के नाम से थी, अब वो किसान का लाडला भाई होगा. मैं पूरी तरह आशावान हूं कि ऊर्जावान मंत्री अपने नाम के अनुरूप ‘शिवराज’ ये कर के दिखायेंगे. आज से मैंने आपका नामकरण कर दिया, किसान के लाडले.