Left Banner
Right Banner

शादी में थूक लगाकर रोटी बनाते साहिल का वीडियो वायरल, कारीगर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाए जाने का एक और मामला सामने आया है. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की वीडियो मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के एक शादी समारोह का है. यहां पर एक युवक शादी में रोटी बनाने के लिए आया था और वह रोटी बनाते हुए उसपर थूक रहा था. वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद युवक को वहां पकड़ लिया गया. उस ने गलती मानते हुए माफी मांगी.

माफी मांगने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी से उठक बैठक लगवाई और वीडियो बनाया. इसके बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद आरोपी साहिल को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव पस्तरा में बुधवार को मेहरपाल की बेटी की शादी थी. यहां हापुड़ से बारात आई थी. लड़की पक्ष ने जिस कारीगर को रोटी बनाने के लिए बुलाया था वह वहां पर रोटी बनाते हुए उसमें थूक डाल रहा था. ये हरकत वहां मौजूद लोगों ने देखी तो वीडियो बना लिया.

वायरल वीडियो में एक युवक तंदूर पर रोटियां बनाता हुआ दिखाई दे रहा है जहां वह बार-बार तंदूर में रोटी सेकने से पहले कच्ची रोटी पर अपना मुंह बिल्कुल करीब लाता है. आरोप है कि यह इस दौरान कारीगर रोटी पर थूक रहा है और फिर उसके बाद तंदूर में सेकने के लिए रोटी लगा देता है.

पकड़े जाने के बाद गलती मानने पर उससे उठक बैठक लगवाकर छोड़ दिया गया. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए इस मामले में साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसको गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement