राजनांदगांव : जिले के डोंगरगढ़ से कटघोरा तक रेल लाइन परियोजना जिसकी स्वीकृति केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा मिलने के बाद अब क्षेत्र के किसानों ने मोर्चा खोल दिया है और आज किसान मार्च निकाल कर अपनी मांग पूरा करने की मांग की है.
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से कटघोरा तक रेल लाइन परियोजना के लिए लगभग 300करोड़ रुपए की स्वीकृति सरकार द्वारा मिलने के बाद अब रेल लाइन परियोजना से प्रभावित हो रहे ग्रामीण और किसान आंदोलनरत दिखाई दे रहे हैं.
जहां आज बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ ब्लॉक के किसानों ने पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल के नेतृत्व में किसान मार्च निकाला और स्टेशन मैनेजर को अपनी मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा. दरअसल किसान अपनी तीन मांगों को सरकार से पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं.
जिसमें रेल लाइन परियोजना के लिए 2016/17 में किया गया सर्वे के स्थान पर फिर से सर्वे करा कर जमीन का मुआवजा देने, जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान के घर के एक व्यक्ति को नौकरी और पूरी राशि का भुगतान एक साथ हो.