गिरिडीह: भाजपा की हुई समीक्षात्मक बैठक, प्रभारी ने जनता और कार्यकर्ताओं का जताया आभार

गिरिडीह : विधानसभा सीट पर करीब 38 सौ वोट से मिले हार के बाद शुक्रवार को भाजपा की एक समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक पचंबा के हरिचक स्थित जिला कार्यालय में की गई. बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह विधानसभा के प्रभारी संजीव कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे. इस दौरान हार की समीक्षा करते हुए इसपर मंथन किया गया, साथ ही आगामी 2029 के चुनाव में इस बार हुए कमियों को दूर करने का निर्णय लिया गया.

इस दौरान जानकारी देते हुए गिरिडीह विधानसभा के प्रभारी संजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि बहुत ही कम वोट के मार्जिन है चुनाव पार्टी ने हारी है. कहा कि चुनाव में जनता ने जमकर समर्थन दिया इसका ही नतीजा है कि हम जीत की दहलीज पर खड़े थे, लेकिन एक जगह पर जाकर हम चुनाव नहीं जीत सके. उन्होंने कार्यकर्त्ताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ने काफी मेहनत की.

वहीं भीतरघात से जुड़ें सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भीतरघात जैसी बात नहीं है. इतने मेहनत करने पर महज कुछ वोटों से हार जानें के कारण दुःखी कार्यकर्त्ता ऐसी बात कह रहे हैं, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. सभी एकजुट हैं और आगामी चुनाव में भी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे.

Advertisements
Advertisement