चंदौली। जिले में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अलीनगर थाना क्षेत्र से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां देर रात एक ऑटो चालक पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने युवक पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गया। किसी तरह जान बचाकर ऑटो चालक मौके से भागा और रेवसा गांव पहुंचकर अपने परिचितों को घटना की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, गोधना गांव निवासी सूरज कुमार (22 वर्ष) ऑटो चालक है। घर लौटते समय गुल्ली पोखरा के पास अज्ञात बदमाशों ने उसका रास्ता रोककर धारदार हथियार से उस पर हमला किया। सूरज ने किसी तरह मौके से भागकर रेवसा गांव के पास अपने रिश्तेदारों को बुलाया।
घायल युवक की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने पुष्टि की कि युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।
हमलावर घायल सूरज का ऑटो लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ऑटो ने नेशनल हाईवे पर खड़ी एक कंटेनर में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बदमाश ऑटो छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ऑटो और कंटेनर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि कंटेनर का चालक भी मौके से फरार है।