जसवन्त नगर : विकास खंड क्षेत्र की पंचायत धरवार गाँव में एक गली में खड़ंजा निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा मानक विहीन करवाया जा रहा है.लेकिन वहाँ पर हो रहे निर्माण कार्य में सबसे घटिया किस्म की ईंट का उपयोग नाली निर्माण में किया जा रहा है.
सीडीओ अजय कुमार गौतम के निर्देश पर क्षेत्र के गाँव धरवार में एक गली का इंटरलॉकिंग खरंजा विछाने से पूर्व बनवाई जा रहे नाली के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
नाली में सबसे घटिया किस्म की ईंटे लगाई जा रही हैं,वहीं निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.बताते है कि वहीं सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए ठेकेदार ने नाली निर्माण में सबसे घटिया किस्म की पीअरा ईंट लगाकर इस बात का संदेश दिया है कि ठेकेदारों की मनमानी लगातार चलती रहेगी.
ग्रामीण रमेश सिंह, गोपाल, तेज प्रताप, राहुल , हरविलास, केशव आदि ने सरकार के अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा तत्काल इसकी जांच करवा कर मानक के अनुसार कार्य कराया जाए जिससे गली को लंबी समयावधि तक व्यवस्थित रखा जा सके.
जब इस संबंध में बीडीओ श्वेता गर्ग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीडीओ साहब के आदेश पर एक खरंजा बनाया जा रहा है उसका अभी तक हमने निरीक्षण नहीं किया है लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसमें घटिया किस्म की ईंटो का प्रयोग किया जा रहा है तो जल्द ही उसका निरीक्षण करेंगे और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करेंगे.